सुरंग बनाने में मानकों की अनदेखी, एनएचआईडीसीएल जिम्मेदार
इंद्रेश मैखुरी
राज्य सचिव भा क पा (माले )
उत्तरकाशी का सुरंग हादसा कोई पहला मौका नहीं है जबकि इस परियोजना निर्माता कंपनी की लापरवाही से लोगों का जीवन खतरे में पड़ा. 21 दिसंबर 2018 को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर बांसवाड़ा के पास सड़क निर्माण के मलबे में दब कर सात मजदूरों की मौत हो गयी. उस समय भी परियोजना निर्माता कंपनी की लापरवाही सामने आई थी. मजदूरों के मलबे में दब कर मरने के मामले में उस समय रुद्रप्रयाग पुलिस ने माना था कि यह दुर्घटना निर्माण एजेंसी की लापरवाही का परिणाम है. पुलिस के अनुसार निर्माण एजेंसी द्वारा सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर काम करवाया जा रहा था.